हरदोई , यु पी हरदोई से अखिलेश सिंह ,02 अप्रैल से 16 अप्रैल 2018 तक चलने वाले जे0ई0 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता मंे किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जे0ई0 टीकाकरण कार्यक्रम स्वच्छता से सिद्धी पखवाड़े के रूप में मनाया जायेगा और इसके लिये शहर से लेकर गांव-गंाव तक अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश देकर जागरूक किया जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0पी0एन0चतुर्वेदी को निर्देश दिये कि जे0ई0टीकाकरण पखवाड़े से पहले ए0एन0एम0, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक स्तर पर करायें।
उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का नोडल स्वास्थ्य विभाग होगा तथा इसके सहयोग के लिये जिला पंचायत राज एवं शिक्षा,सी0एन0डी0एस0, नगर पालिका/नगर पंचायत को लगाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि एक वर्ष से 15 वर्ष के छुटे हुये बच्चे जिन्हे जे0ई0 का टीका नही लगा है, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा ऐसे बच्चों का प्राथमिकता पर टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि ए0एन0एम0 अपनी टीम के साथ अपने ब्लाक के ईंट भठ्टा, मलिन बस्ती, नोमेड्स पथेरो स्लम, एचआरजी क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य विशेष रूप से करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य के लिये एम0ओ0आई0सी0 अपने क्षेत्र के लीडर होगंे और टीकाकरण की फोटो सहित आख्या प्रतिदिन प्रेषित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र मंे जाने वाली टीमें स्कूलों में जाकर बच्चों को हाथ धोनें एवं साफ-सफाई के बारे में जानकारी दें तथा स्कूल में शौचालय, पेयजल आदि की भी जानकारी रखें और अपनी आख्या में अंकित करें । उन्होने कहा कि इस मौसम में संक्रामक रोग बढ़ते है,इसलिए सभी टीमों द्वारा इस कार्यक्रम को गम्भीरता से लिया जाये और शतप्रतिशत टीकाकरण किया जाये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि इस बार दिमागी बुखार से किसी बच्चें की मृत्यु नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि पखवाड़े के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी और सम्बन्धित के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
श्री खरे ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि पखवाड़े के प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर होल्डिग, बैनर आदि कि माध्यम से भी करायें ताकि लोग जागरूक होकर अपने छूटे हुए बच्चों को जेई का टीका लगवायें और इसके लिए आशा अपने क्षेत्रों में बुलावा पर्ची, बुलावा टोली आदि के माध्यम से बच्चों को लाकर एएनएम द्वारा टीका लगाने के बाद लाभार्थी को जेई टीकाकरण कार्ड दिया जायेगा और काउन्टर फाइल एएनएम अपने पास रिकार्ड के रूप में रखेगीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है तथा एमओआईसी,एएनएम,आशा व आंगबाड़ी को सख्त निर्देश दिये गये है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में गम्भीर होकर टीकाकरण करें तथा कोई भी बच्चा छूटने न पाये।
इस अवसर पर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजय कुमार सिंह ने बताया कि अभियान की व्यापक सफलता के लिए 436 टीमें गठित की गयी है जिसमें एक एएनएम,एक आशा व एक आंगनबाड़ी को लगाया गया है और 05 टीमों पर एक सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है तथा वैक्सीन लाने व ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था कर ली गयी है। श्री सिंह ने बताया कि दिमागी बुखार क्यूलेक्स विशनोई मच्छर के काटने से होता है और इसका मुख्य कारण सूअर है, मच्छर द्वारा सूअर को काटने से मच्छर संक्रमित हो जाता है और बच्चों के काटने से यह बीमारी फैलती है। उन्होने बताया कि इस बीमारी के मुख्य लक्षण 01 से 06 दिन तक बुखार तेज बुखार,बदन दर्द,पेट खराब तथा सिरदर्द से ग्रसित हो जाता है जिससे मरीज ठीक से बोल नही पाता,आधे व पूरे शरीर में फालिस एवं लकवा का अटैक,बेहाशी और मरीज कोमा में भी चला जाता है और ठीक से उपचार न होने पर मरीज की 09 से 10 दिन में मृत्यु हो जाती है तथा इसका एक मात्र उपाय जेई टीकाकरण है, इसलिए ऐसे माता-पिता जिनके बच्चों का जेई का टीका नही लगा है वह 02 अप्रैल से 16 अप्रैल 2018 तक चलने वाले जेई पखवाड़ें में अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी एमओआईसी, संजू कश्यप सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours