प्रान्तीय आवाहन पर  राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई  में वित्तविहीन शिक्षकों ने प्रदेश सरकार द्वारा मानदेय बन्द किए जाने के विरोध में मूल्यांकन का बहिस्कार कर रहे है। मंगलवार के दिन शिक्षकों ने अर्ध नग्न होकर  प्रदर्शन किया। जिसके चलते मूल्यांकन प्रभावित  रहा । वहीं राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक मूल्यांकन कार्य कर रहे है। नगर मे बोर्ड ने तीन मूल्यांकन केन्द्र बनाए है। आर आर इण्टर कालेज ऒर जी आई सी में भी कुछ परीक्षक मूल्यांकन करते नजर आये।
धरना चौथे दिन भी जारी रहा। वित्त विहीन शिक्षक अपनी मांगों पर अड़े हुए है। 
महासभा के जिला अध्यक्ष बादाम सिंह यादव ने बताया कि अभी तक सरकार की तरफ से कोई बार्ता करने नही आया। धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बुधवार को सिर मुड़वाकर तथा गुरुवार को हवन कर विरोध जताया जाएगा।
मौके पर  भारी पुलिस बल तैनात रहा ।
 जीआईसी केन्द्र पर डाला ताला।






Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours