हरदोई, अखिलेश सिंह  -- यूपी के हरदोई में वित्तविहीन शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है मानदेय को सरकार द्वारा अकारण बंद करने से नाराज वित्तविहीन शिक्षक आज लगातार 11 दिन धरने पर डटे रहे जिसके बाद सभी शिक्षकों ने सड़क पर उतरकर लोगों से योगी के नाम पर भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा
हरदोई के राजकीय इंटर कॉलेज में 11 दिनों से लगातार चल रहे हैं शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन में अभी तक कोई कमी नहीं आई है शिक्षकों की मांगे पूरी ना होने पर गुस्साए वित्तविहीन शिक्षकों ने आज सड़कों पर उतर कर पटरी दुकानदारों और राहगीरों से योगी के नाम पर भीख मांगी साथ ही यह नारे भी लगाए की योगी के नाम पर दे तुझको अल्लाह रखे.
          दरअसल शिक्षकों का कहना था कि योगी का खजाना खाली हो गया है जिस कारण वह हम लोगों को मानदेय नहीं दे पा रहे हैं और उन्होंने मानदेय अकारण ही बंद कर दिया जिससे सभी शिक्षक बहुत ही परेशान और उदार हैं. इसलिए सभी शिक्षक सड़कों पर उतर कर लोगों से भीख मांग रहे हैं ताकि जो रकम भीख मांग कर जमा हो सके उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज देंगे. जिससे शायद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी मांगों को मान ले शिक्षकों ने कहा की यदि शाम तक मुख्यमंत्री जी वित्तविहीन शिक्षकों के हित में कोई निर्णय नहीं लेते हैं तो सभी शिक्षक कल सड़क किनारे बैठ कर बूट पॉलिश कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours