भाजपा विधायक श्याम प्रकाश पर भूमाफिया होने का लगा है आरोप

हरदोई - सत्ता पक्ष के गोपामऊ पिहानी के विधायक श्याम प्रकाश पर उनके ही ग्राम पंचायत भडायल में सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने का आरोप किसान यूनियन और पुष्प ताली निवासी नरेंद्र वर्मा ने लगाए थे। अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से दरकिनार करते हुए भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने जिलाधिकारी से उनके ही ग्राम पंचायत भडायल में कथित सरकारी जमीनों के कब्जा मुक्त कराए जाने संबंधी प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। श्याम प्रकाश विधायक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उन पर लगे आरोप निरर्थक हैं। शिकायतकर्ता नरेंद्र वर्मा पुत्र रामचरण एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति भगाया हुआ यहां बस गया है। जंगल झाड़ी की जमीन पर मकान अवैध रूप से बनवाया था, जिसे प्रशासन ने कार्रवाई के तहत गिरा दिया था। यही नहीं, उक्त नरेंद्र वर्मा की अवैध जमीन को 115 बी के तहत गिरा दिया गया था किंतु अभी तक उसने जमीन को खाली नहीं किया है। उसने कई जगह जमीनों को अवैध रूप से हथिया रखा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जिलाधिकारी श्रावस्ती के मॉडल अपनाकर उनकी ग्राम पंचायत भड़ायल में सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त कराएं ,यदि मेरे या मेरे परिवार द्वारा अवैध कब्जा मिलता है तो उसे मुक्त कर दिया जाए ।अमुक नरेंद्र वर्मा झूठी शिकायतें करता रहता है जो असत्य पाई जाती हैं। यह मेरे खिलाफ प्रधानी का चुनाव लड़ चुका है इसने कई जगह विवादित जमीनों को हथिया रखा है इसके खिलाफ भू माफिया के अंतर्गत कार्यवाही की जाए। वही नरेंद्र वर्मा पुत्र रामचरण निवासी पुष्प ताली ने बताया है कि ग्राम पंचायत भडायल के गाटा संख्या 2009/ 4 में जंगल झाड़ी दर्ज है। उस पर मकान बना दिया गया था। जिसे तहसीलदार ने 67 के तहत बेदखल कर पक्का मकान गिरा दिया था किंतु मलवा वहीं पड़ा रहने दिया गया था। जिलाधिकारी को कई बार प्रार्थना देने के बाद मैंने स्वयं मलवा हटाने की बात प्रशासन से कही है। यही नहीं, 5 दिन का समय मांगा है कि मैं स्वयं ही मलवा हटा लूंगा। बहरहाल ग्राम पंचायत भदायल को लेकर हाईकोर्ट में मुकदमा भी विचाराधीन है ऐसा बताया जा रहा है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours