हरदोई, अखिलेश कुमार सिंह, यु पी हरदोई, लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा की अंतर्कलह अब खुलकर सामने  आने लगी है हरदोई में भाजपा विधायक ने हाल ही में सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल को हिटलर करार दिया है साथ ही भाजपा संगठन  के कार्यक्रम में पहुंचे नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल और भाजपा समर्थक नारेबाजी को लेकर आमने-सामने आ गए आखिरकार मंच पर संचालनकर्ता को सिर्फ  भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने के लिए बोलना पड़ा . वही अवध प्रांत के अध्यक्ष से जब इस बारे में सवाल किया गया  तो उन्होंने अंतर्कलह की बात को नकार दिया लेकिन बाद में  कहा कि घर में चार बर्तन होते हैं तो खटकते हैं हालांकि इस दौरान वह काफी मुखर भी दिखे।आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में वापसी की राह देख रही  भाजपा के लिए राह  अब आसान नहीं है एक और जहां सपा और बसपा का चुनावी गठबंधन होने के संकेत साफ हैं वही भाजपा में भी अंतर्कलह खुलकर सामने आने लगी है हरदोई में गोपामऊ विधानसभा से विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट डालकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है विधायक ने नरेश अग्रवाल और हरदोई के भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री को हिटलर करार दिया है फेसबुक  पर लिखी गई पोस्ट में विधायक ने लिखा है की हिटलर तो दोनों है एक जिनसे अधिकारियों को बेलगाम किया तथा अपने कार्यकर्ताओं नेताओं को कमजोर करने का काम किया दूसरा जो अधिकारियों पर लगाम लगाता है और अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाता है भाजपा संगठन कार्यकर्ता वह हरदोई जनपद के लोग निर्णय करें किस का साथ देना चाहिए। फेसबुक  पर आई है इस पोस्ट के बाद तमाम प्रतिक्रियाएं आने लगी.वही  प्रेक्षा गृह में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे अवध प्रांत अध्यक्ष  सुरेश तिवारी की उपस्थिति में पहुंचे नरेश अग्रवाल के बेटे पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल के समर्थक नरेश अग्रवाल जिंदाबाद के नारे लगाने लगे तो वहीं भाजपा संगठन के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद  के नारे लगाने लगे इस दौरान दोनों ओर से हो रही नारेबाजी को रोकने के लिए मंच संचालक को मंच से बोलना पड़ा कि किसी व्यक्ति किसी व्यक्ति विशेष के नारे नहीं बल्कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद का ही नारा लगेगा। उन्हें मंच पर स्थान न मिलने से वे खिन्न दिखे तथा इसके बाद नितिन अग्रवाल अवध प्रांत के अध्यक्ष से मिलकर चले गए। इस बारे में सुरेंद्र तिवारी से जब पूछा गया कि   विधायक श्याम प्रकाश ने इस तरह की पोस्ट डाली है क्या अभी भी विरोध कम नहीं है इस पर उन्होंने कहा कि कोई विरोध नहीं है भारतीय जनता पार्टी का द्वार खुला है संपूर्ण जनता का आवाहन है कोई भी भारतीय जनता पार्टी में आना चाहता है उसका स्वागत है हम भारतीय जनता पार्टी कमल के फूल पर अपनी आस्था जो भी आएगा व व्यक्त करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा  पोस्ट उन्होंने अभी देखी नहीं है पहले वह देखेंगे  फिर उनसे बात करेंगे  संगठन को मजबूत करने का काम होना चाहिए संगठन को कमजोर करने का काम नहीं होना चाहिए साथ ही उन्होंने   कहा कि कोई अंतर कलह  नहीं जहां चार बर्तन होते रखे जाते हैंखनकते ही है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours