हरदोई , अखिलेश कुमार सिंह अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्थान एवं एबीएस थिएटर ग्रुप मुंबई द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में रसखान प्रेक्षागृह में मंगलवार को हास्य नाटक पति चाहिए। सामाजिक नाटक चुनाव दो नाटकों का मंचन किया गया जिसमें कलाकारों के अभिनय से दर्शकों को हंसाया गुदगुदाया साथ ही सामाजिक संदेश बेतिया मुंबई के राजेंद्र तिवारी द्वारा लिखित एवं रणवीर सिंह गुड्डू राणा द्वारा निर्देशित नाटक पति चाहिए में स्वयंवर रचा जाता है इस बीच तमाम पति बनने के लिए प्रस्ताव आते हैं उनके संवाद पूरे नाटक में मंच पर दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को हंसाते हैं वही नाटक चुनाव में गांव के दबंग प्रधान की स्थिति को दर्शाया गया है आरक्षण में सीट बदलने पर अपने नौकर को प्रधान बनवा देता है और फिर प्रधान के आतंक का सिलसिला शुरू होता है प्रधान की हर चाल गिरगिट की तरह रंग बदलती नजर आती है। अंततः हालात
 ऐसे होते हैं कि नौकर की बेटी की शादी प्रधान के पुत्र के साथ हो जाती है यह नाटक का अंतिम दुखद पहलू होता है जिसे दर्शकों ने खूब सराहा नाटक में सभी कलाकारों की भूमिका सराहनीय रही दोनों नाटकों में क्रमशा मुंबई के कलाकार स्वाति रावत एवं सारिका त्रिपाठी के अलावा हरदोई के कलाकार सिंह चौहान प्रधान की भूमिका में दमदार अभिनय किया शिखा कश्यप दिव्यांशी सैनी तथा रिया शर्मा प्रिया प्रिया शर्मा नरेश शर्मा सौरभ कश्यप अंशुल  मोहम्मद अकरम ललित पांडे अनुराग आर्या रजनीश कुमार शालिग्राम सोनी  आदि मौजूद रहे।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अरुण बाजपेई , अभय शंकर गौर वरिष्ठ पत्रकार,  ऋषि कुमार सैनी कुलदीप शर्मा ने किया कार्यक्रम के मौके पर नवल किशोर अखिलेश सिंह अखिलेश गुप्ता अरविंद तिवारी आनंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours