बच्चों का फीड बैक लेने जिलास्तरीय अधिकारी जायेगें कस्तूरबा विद्यालयः-जिलाधिकारी
हरदोई -- सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की वार्डन की कलेक्टेटेªट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन का नवीनीकरण करने से पहले 15 अप्रैल 2018 को कलेक्टेªट सभागार में परीक्षा ली जायेगी तथा अध्यनरत बच्चों का फीड बैक लेने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों कस्तूरबा विद्यालय भेजा जायेगा।
उन्होने कहा कि जिस खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक दुर्बल एवं कमजोर बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करायेगें उन्हें स्टार खण्ड शिक्षा अधिकारी आवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी संकुल प्रभारियों को निर्देश दिये कि अपने अधीन आने वाले सभी प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों से 01-01 बच्चें का चयन कर आर्ट व निबन्ध लेखन प्रतियोगितायें करायेगें और इन प्रतियोगिताओं में जो बच्चें पास होगें उन ब्लाक के 05-05 बच्चों की फाइनल प्रतियोगिता गांधी भवन हरदोई में करायी जायेगी तथा फाइनल प्रतियोगिता में पास होने एवं विद्यालय में अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों को स्टार स्टूडेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र में चप्पे-चप्पे की खोज करें और ए0एन0एम0, आशा, आंगनबाड़ी सहित आम लोगों को भी दुर्बल एवं कमजोर वर्ग के स्कूल न जाने वाले बच्चों का दाखिला कराने के लिए पे्ररित करें और कन्ट्रोल रूम नम्बर 05852-232598 का प्रचार करें और लोगों को बतायें कि उनके आस-पास के स्कूल न जाने वाले बच्चों के बारे में इस नम्बर पर सूचना दें। बैठक में बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं वार्डन आदि मौजूद रहीं।
यु पी हरदोई से अखिलेश सिंह
Post A Comment:
0 comments so far,add yours