बैनर,पोस्टर, नाटक आदि के माध्यम से सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक करेंः- डी0एम0

हरदोई, अखिलेश सिंह , 23 से 30 अप्रैल 2018 तक चलने वाले 29वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में परिवहन विभाग की ओर से स्वर्ण जयन्ती चैराहे से आयोजित रैली को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा का ज्ञान, बचायेगा आपकी जान और इसी के तहत लोग सुरक्षित यातायात कर सकते है इसलिए सभी लोगों को सड़क यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होने उपस्थित परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को बैनर,पोस्टर, नाटक आदि के माध्यम से सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक करें।

रैली में पीटीओ एस0पी0 देव ने लोगों से अपील की कि दोपाहिया वाहन चालते समय हेलमेट एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें और दोपहिया वाहन पर दो से अधिक लोग सवारी न करें। उन्होने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े वाहन एवं टैक्टर ट्रालियों में रिफलेक्टर लगाये जा रहें है।

रैली में एसएचओ घनश्याम शुक्ला सहित परिवहन विभाग के अशोक कुमार वर्मा, जय प्रकाश, ज्ञान चन्द्र मौर्य सहित स्पोर्ट स्टेडियम के खिलाड़ियों व जी0जी0आई0सी0 बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने भाग लिया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours