हरदोई , अखिलेशसिंह जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज बी0एच0एन0 दिवस पर अपने गोद लिये गांव तत्तैरा व भिठारी पहुंच कर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण की जानकारी ली।
ग्राम तत्यौरा के आंगनबाड़ी केन्द्र पर जिलाधिकारी ने तीन बच्चों के दोबारा लाल श्रेणी में आ जाने पर एमओआईसी से जानकारी ली तो बताया कि बच्चों को चिकनपास हो जाने के कारण वह दोबारा लाल श्रेणी में आ गये है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि लाल श्रेणी में आने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देकर उनका समय-समय पर चिकित्सकीय जांच की जाये और उनके अभिभावकों से मिल कर बच्चों की स्थिति से अवगत कराये तथा उन्हें बच्चों का पौष्टिक आहार देने की सलाह दें। जिलाधिकारी ने सीडीपीओ को निर्देश दिये कि गर्भवती, धात्री बालिकाओं एवं बच्चों को नियमित पोषाहार वितरित किया जाये तथा गम्भीर बच्चों को कुपोषण केन्द्र पर भर्ती कराया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं बच्चों का बजन कराया और खराब मशीनों के संबंध में ग्राम प्रधान व जिला कार्यक्रम अधिकारी से मशीने नई खरीदने को कहा। उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा बच्चों को हाथ धोने, जानवरों की पहचान तथा खेल-खेल में सीख देने वाली कहानियों के बारे में कहा कि बच्चों को शासन द्वारा भेजी किताब के अनुसार शिक्षा दी जाये ताकि बच्चें खेल-खेल में उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सके। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कन्या प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भारत के नक्शे में उनके पड़ोसी देशों के संबंध में जानकारी ली तो कुछ बच्चों ने अन्य देशों के बारे में सही जानकारी दी वहीं कुछ बच्चों के न बता पाने पर जिलाधिकारी ने शिक्षका को निर्देश दिये कि बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा दी जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम भिठारी के आगंनबाड़ी केन्द्र पर भी लाल श्रेणी के बच्चों के सम्बन्ध में एमओआईसी व सीडीपीओ को निर्देश दिये कि लाल श्रेणी के बच्चों के प्रति गम्भीरता अपनायें और ऐसे बच्चों की नियमित चिकित्सीय परीक्षण करने के साथ ही उनके माता-पिता को भी बच्चों की स्थिति से अवगत कराते हुए बच्चों को पौष्टिक आहार देने की सलाह दें । यहां भी जिलाधिकारी ने बच्चों का बजन कराया तथा निर्देश दिये कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बतरती जायें ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय भिठारी के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कक्षा 07 पास कर कक्षा 08 में पहुंचे बच्चों से कक्षा 07 की किताब पढ़ाकर देखा तथा एक शिक्षक की भांति बच्चों से कविता एवं कहानियों के अलावा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम के संबंध में जानकारी ली,जिसमें काफी बच्चों द्वारा सही उत्तर दिये गये। जिलाधिकारी ने यहां प्रधानाध्यापक से भी बच्चों को दी गयी शिक्षा की गुणवत्ता को परखा तथा निर्देश दिये कि बच्चों की शिक्षा में पूरी पारर्शिता बरती जाये। स्कूल मे बन रहे शौचालय एवं अतिरिक्त कक्ष के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने प्रधान एवं सेके्रटरी को निर्देश दिये कि निर्माण में पूरी गुणवत्ता बरती जाये और शौचालय का निर्माण रंगाई-पुताई एवं हैण्डवास सहित तीन दिन में करायें ।
बीएनडी दिवस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, एडीओ पंचायत बावन आलोक सिंन्हा,एमओआईसी डा0आशीष अग्रवाल,डा0 इकरार हुसैन,प्रधान पूनम सिंह,सेक्रेटरी रमेश कुमार सहित सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आदि मौजद रहीं ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours