कस्बे के युवा ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

कंचौसी
कंचौसी क़स्बा निवासी मयंक पुत्र उमेश चंद्र उम्र 23 वर्ष  ने जज्बा दिखाकर भारत के प्रधान मंत्री को लिखा पत्र
और कहा कि पाकिस्तान की नापाक करतूतों के कारण हमारे दर्श के जवान जो लगातार शहीद  हो रहे है
जिसके कारण मेरा मन अत्यंत व्याकुल व् कुंठित है
राष्ट्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क़स्बा निवासी  मयंक ने पत्र में लिखा
मैं अपना तन मन राष्ट्र को समर्पित करना चाहता हूँ 
अपितु मुझे ज्ञात है कि हमारी भारतीय सेना वीरता से दुश्मनों का मुंहतोड़ जबाब दे रही है  तथा सरकार का सैनिको को सहयोग व् उनको उत्साह वर्धन का स्वागत करता हूँ
अंत में मैं कुछ ज्यादा न लिखते हुए अपने शहीदों जवानों की शहादत का बदला सैनिको की मदद करके लेना चाहता हूँ

Post A Comment: