कन्नौज से आलोक प्रजापति के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
कन्नौज संवाददाता। हाईस्कूल की परीक्षा में शनिवार को सचल दल ने छापामार कार्रवाई के दौरान एक मुन्नाभाई को पकड़ लिया। ये अपने चचेरे भाई की जगह सामाजिक विज्ञान की परीक्षा देने पहुंचा था। केंद्र व्यवस्थापक ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
विवरण के अनुसार जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित जाकिर हुसैन इंटर कॉलेज है। यहां शनिवार को प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा थी। केंद्र पर गगन सिंह के स्थान पर उसका चचेरा भाई अमरेश कुमार पुत्र बलराम सिंह परीक्षा देने पहुंच गया। केंद्र व्यवस्थापक के सचल दल ने जब छापा मारा तो उन्हें इस छात्र पर शक हुआ क्योंकि प्रवेश पत्र में लगी फोटो से मिलान न होने पर उन्होंने पड़ताल की तो पोल खुल गई। केंद्र व्यवस्थापक ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया है। पहले भी सामने आ चुके हैं मामले बोर्ड परीक्षा में छात्र की जगह किसी दूसरे के द्वारा परीक्षा देने का खेल पुराना है। हालांकि अभी तक इस परीक्षा में इस तरह का जिले में पहला मामला खुलकर सामने आया है।
Share To:

Post A Comment: