कन्नौज से दर्शन राजपूत के साथ अमित कुमार की रिपोर्ट

जनपद कन्नौज के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में
आज दोपहर पट्टी गाँव निवासी गिरजाशंकर अपनी पडोसी केशवती पत्नी रामदुलारे को वाइक से लेकर कनौली गाँव में एक डाक्टर के यहाँ दवा दिलाने गया था तभी दवा लेकर वापस आते समय अभी कनौली से सौ मीटर दूरी ही तय कर पाये थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से जोर दार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि केशवती की मौके पर मौत हो गई जब कि गिरजा शंकर ने मेडिकल काले मे दम तोड़ दिया उधर टक्कर लगने से वाइक धू धू कर जल कर खाक हो गई वही नौसारा गाँव के पास ट्रक पकड़ कर ग्रामीणों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी सूचना पर पहुँचे इन्दरगढ़ यसो शैलेन्द्र सिहं ने ट्रक चालक को मेडिकल कालेज भेज ट्रक को थाने में खडा़ किया वही दो
मौतो पर गाँव परिवार मे कोहराम मचा जिधर देखो उधर आँशुओ के सिवा कुछ नजर नही आरहा था बाद मे तिर्वा कोतवाल ने मौके पहँच कर सव को समझा वुझाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
Share To:

Post A Comment: